मध्यप्रदेश में नकली रेमडेसिवर का गोरखधंधा, मध्यप्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन ने भी कड़ा किया रुख - The Media Houze

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के गोरखधंधे में सिटी अस्पताल के शामिल होने के खुलासे के बाद अब मध्यप्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन ने भी कड़ा रुख अपना लिया है. मध्यप्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन की बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सिटी अस्पताल को एसोसिएशन की सदस्यता से निष्कासित करने का फैसला लिया है. नर्सिंग होम एसोसिएशन का कहना है कि एसोसिएशन एक नैतिक मूल्यों पर चलने वाली संस्था है. जिसमें मानवता के खिलाफ काम करने वालों को कोई भी जगह नहीं दी जाती. मध्य प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन ने बकायदा एक पत्र जारी कर सिटी अस्पताल को एसोसिएशन की सदस्यता से बाहर किया है. पत्र में लिखा गया है कि सिटी अस्पताल के डायरेक्टर सरबजीत सिंह मोखा ने नकली इंजेक्शन लगाकर कई मरीजों की जान से न केवल खिलवाड़ किया है. बल्कि यह काम नैतिक मूल्यों के खिलाफ है।