जबलपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली इंजेक्शन की कालाबाजारी - The Media Houze

जबलपुर में नकली इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में आरोपी सिटी हॉस्पिटल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. आरोपी सरबजीत सिंह मोखा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सरबजीत मोखा दिल की बीमारी का बहाना बनाकर अपने ही अस्पताल में भर्ती हो गया था. लेकिन सीएम की फटकार के बाद एक्शन में आयी पुलिस अलग अलग टीम बनाकर घर और अस्पताल में दबिश दी. सरबजीत सिंह मोखा का डॉक्टरों की टीम ने RTPCR सैंपल लिया है. जिसके बाद अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा