जबलपुर में नकली इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में आरोपी सिटी हॉस्पिटल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. आरोपी सरबजीत सिंह मोखा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सरबजीत मोखा दिल की बीमारी का बहाना बनाकर अपने ही अस्पताल में भर्ती हो गया था. लेकिन सीएम की फटकार के बाद एक्शन में आयी पुलिस अलग अलग टीम बनाकर घर और अस्पताल में दबिश दी. सरबजीत सिंह मोखा का डॉक्टरों की टीम ने RTPCR सैंपल लिया है. जिसके बाद अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा
- Post author By The Media Houze
- Location Jabalpur
- No Comments on जबलपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली इंजेक्शन की कालाबाजारी
- Location Jabalpur
- Tags corona postive, blacl marketing, vaccination, jabalpur