बरेली में सर्जिकल उपकरणों की कालाबाजारी - The Media Houze

बरेली के थाना प्रेमनगर में सर्जिकल उपकरणों को कीमत से ज्यादा दामों पर बेचने के आरोप में मेहता सर्जिकल पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि, मेहता सर्जिकल लंबे समय से उपकरणों की कालाबाजारी कर रहा था। SDM और ड्रग विभाग से जब इस कालाबाजारी की शिकायत की गई तब SDM की अगुवाई में छापेमारी कर मेहता सर्जिकल पर आपदा प्रबंधन अधिनियम और आवश्यक वस्तु अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया।