अरवल में खूनी जंग, मारपीट में कई लोग जख्मी - The Media Houze

अलवर जिले के खेड़ली थाना इलाके के डयोठाना गांव में ओमवीर नाम के युवक के साथ करीब आधा दर्जन लोगों मारपीट की, लोगों ने लाठीसे युवक को जमकर पीटा. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पीड़ित का आरोप है वो रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा लेकिन पुलिस ने मेडिकल तो करवा दिया. लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई. मामला 15 मई का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद 22 तारीख को पुलिस ने मामला दर्ज किया है. एसएचओ सज्जन कुमार ने बताया डयोठाना के ओमवीर ने रिपोर्ट दी है कि वो सुबह दौड़ लगाने गया था. जहां रास्ते में उसके साथ भनोखर के नरेश ,महेंद्र ,ज्ञानचंद ,चिंटू ,पंकज और संदीप ने लाठियों से हमला कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।