बेतिया में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, एक शख्स की हुई मौत - The Media Houze

बेतिया में जमीन विवाद में हिंसक झड़प में एक शख्स की मौत हो गई. जिसके बाद नाराज लोगों ने जमकर बावला काटा. घटना नवलपुर थाना क्षेत्र के ढ़ढ़वा भवानीपुर गांव की है. जहां रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच सोमवार को जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक शख्स घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना से नाराज परिजनों और ग्रमीणों ने आरोपियों का घर घेर लिया और जमकर तोड़फोड़ भी की. नाराज लोग डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. हालांकि लौरिया के बीजेपी विधायक विनय बिहारी, एसडीपीओ सदर और आधा दर्जन थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उग्र परिजनों और ग्रामीणों को शांत कराया. बता दें कि पीड़ित परिवार ने पटना में तैनात एक एएसआई पर स्थानीय पुलिस की मौजुदगी में मारपीट करने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि अभी तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है. वहीं गांव में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.