बागपत के मवीकला गांव में 2 पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों में करीब आधे घंटे तक जमकर लात घूसे चले और पत्थरबाजी हुई. इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. झगड़े की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल मामले में जांच जारी है
- Post author By The Task News
- Location Baghpat
- No Comments on बागपत में जमीन को लेकर खूनी जंग, दर्जनों लोग हुए जख्मी
- Location Baghpat
- Tags U.P, Baghpat, Bloody war, Land