बुलंदशहर में जमीन को लेकर खूनी जंग, जमकर चली गोली - The Media Houze

बुलंदशहर में ग्राम समाज की जमीन पर खेती करने को लेकर बवाल हो गया। बवाल में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और कई राउंड फायरिंग भी की गई। फायरिंग की घटना में एक युवक के पैर में गोली लगी है। वहीं एक अन्य बुजुर्ग भी मारपीट में घायल हुआ है। गोली लगे घायल युवक को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही हैं। पूरी घटना सिकंदराबाद कोतवाली इलाके के बुटेना गांव की है।