बुलंदशहर में ग्राम समाज की जमीन पर खेती करने को लेकर बवाल हो गया। बवाल में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और कई राउंड फायरिंग भी की गई। फायरिंग की घटना में एक युवक के पैर में गोली लगी है। वहीं एक अन्य बुजुर्ग भी मारपीट में घायल हुआ है। गोली लगे घायल युवक को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही हैं। पूरी घटना सिकंदराबाद कोतवाली इलाके के बुटेना गांव की है।
- Post author By The Media Houze
- Location Bulandshahr
- No Comments on बुलंदशहर में जमीन को लेकर खूनी जंग, जमकर चली गोली
- Location Bulandshahr
- Tags Firing, U.P, Bulandshahr, Bloody war