अरवल में बालू निकासी को लेकर खूनी संघर्ष, 50 हथियारबंद अपराधियों ने किया हमला - The Media Houze

अरवल में बालू निकासी के लिए नहर पर पुल निर्माण के दौरान मारपीट हो गयी. मामला सदर थाना क्षेत्र के कोरियम चौकी की है जहां नहर पर पुल निर्माण हो रहा है. इसी दौरान 40 से 50 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने निर्माण कार्य में लगे कर्मियों से मारपीट की. अपराधियों ने निर्णाणकर्मियों को रायफल के बट से मारकर घायल कर दिया. इस घटना में युवा RJD के जिला अध्यक्ष प्रवीण यादव समेत दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. इस दौरान अपराधियों ने 7 लाख रुपए और चेन छीन कर फरार हो गए.