अरवल में बालू निकासी के लिए नहर पर पुल निर्माण के दौरान मारपीट हो गयी. मामला सदर थाना क्षेत्र के कोरियम चौकी की है जहां नहर पर पुल निर्माण हो रहा है. इसी दौरान 40 से 50 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने निर्माण कार्य में लगे कर्मियों से मारपीट की. अपराधियों ने निर्णाणकर्मियों को रायफल के बट से मारकर घायल कर दिया. इस घटना में युवा RJD के जिला अध्यक्ष प्रवीण यादव समेत दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. इस दौरान अपराधियों ने 7 लाख रुपए और चेन छीन कर फरार हो गए.
- Location Arwal
- Tags bihar, Bloody war, Arwal, sand mining, canal bridge