यमन के मारिब में ज़ोरदार बम धमाका, अब तक 12 लोगों की हुई मौत - The Media Houze

यमन के मारिब में शबवानी बाजार में ज़ोरदार धमाका हुआ । धमाका एक पेट्रोल स्टेशन के नज़दीक हुआ जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई जिसमें 5 बच्चे भी शामिल थे । जबकि इस हमले दर्जन भर से ज़्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए । इस हमले के पीछे हौथी अलगाववादियों का हाथ बताया जा रहा है । जिन्होंने मिसाइल से मारिब के इलाके में धमाका किया । विस्फोट की पुष्टि करते हुए, मारिब गवर्नर ने बताया कि ईरान के समर्थन से गृहयुद्ध छेड़ने वाले हौथी अलगाववादियों ने मिसाइल से हमला किया । फिलहाल हौथी अलगावावदियों ने आधिकारिक रूप से इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है । मारिब और उसके विशाल गैस क्षेत्रों पर जारी लड़ाई में अब तक हजारों हौथी लड़ाके मारे जा चुके हैं । अमेरिका ने भी हौथी लड़ाकों के इस हमले की निंदा की है और कहा है कि हौथी अलगाववादी यमन में अमन चैन को नुकसान पहुंचा रहे हैं ।