उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज़ हो गई है। इसी क्रम में अखिलेश यादव बीएसपी में सेंध लगाने की तैयारी में दिख रहे हैं. दरअसल बीएसपी के बागी विधायकों ने मंगलवार को एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलाकात की है. इन विधायकों को मायावती ने निलंबित कर दिया था. अखिलेश से मिलने वाले विधायकों में असलम राइनी, मुजतबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद, हरगोविंद भार्गव,असलम अली चौधरी, सुषमा पटेल, रामअचल राजभर और लालजी वर्मा शामिल हैं.
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अक्टूबर 2020 में 7 विधायकों को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था। इन सभी विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनाए गए रामजी गौतम की दावेदारी का विरोध किया था। अब माना जा रहा है कि ये सभी विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।