बहराइच में एक तिलक कार्यक्रम में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। घटना खैरी घाट के अलीनगर कलां की है. जहां एक तिलक कार्यक्रम में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए।इस दौरान यहां ना केवल सैकड़ों की भीड़ जमा थी, बल्कि यहां कोई भी कोरोना नियमों का पालन करता नहीं दिखा। पुलिस भी कार्यक्रम स्थल पर मूकदर्शक ही बनी रही। इस कार्यक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
- Post author By The Task News
- Location Bahraich
- No Comments on बहराइच में कोरोना के नियमों की उड़ी धज्जी
- Location Bahraich