बड़वानी में एक शख्स की अंतिम यात्रा में भारी भीड़ जुटी. जिसे देखते हुए प्रशासन ने करीब 100 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. घटना ठीकरी नगर इलाके की है. यहां के रहने वाले एक शख्स की मौत हो गयी. जिसके बाद उनके जनाजे में भारी भीड़ जुटी और कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन किया गया. उनका जनाजा ठीकरी नगर से पीर फखरुद्दीन की बेड़ी पर ले जाया गया. इस दौरान उनके जनाजे में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. हालांकि प्रशासन ने अनाउंस कराकर लोगों को भीड़ नहीं लगाने के लिए समझाने की कोशिश की. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. आखिरकार करीब 100 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है.