इटावा में शादी के दौरान दुल्हन की मौत, फेरे लेते मंडम में गिरी दुल्हन - The Media Houze

इटावा में शादी समारोह का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब शादी की रस्मों में बंधने जा रही दुल्हन की अचानक मौत हो गई, शादी को लेकर सभी रस्में पूरी हो रही थी तभी अचानक दुल्हन को चक्कर आ गया और वो मंडप में गिर गई, आनन-फानन में दुल्हन को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दुल्हन की मौत के बाद परिजनों ने आपसी सहमति से दुल्हन की छोटी बहन के साथ शादी कर दी, जिसके बाद बारात ससुराल के लिए विदा हुई.