इटावा में शादी समारोह का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब शादी की रस्मों में बंधने जा रही दुल्हन की अचानक मौत हो गई, शादी को लेकर सभी रस्में पूरी हो रही थी तभी अचानक दुल्हन को चक्कर आ गया और वो मंडप में गिर गई, आनन-फानन में दुल्हन को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दुल्हन की मौत के बाद परिजनों ने आपसी सहमति से दुल्हन की छोटी बहन के साथ शादी कर दी, जिसके बाद बारात ससुराल के लिए विदा हुई.
- Post author By The Media Houze
- Location Etah
- No Comments on इटावा में शादी के दौरान दुल्हन की मौत, फेरे लेते मंडम में गिरी दुल्हन