हाथरस के चंदपा थाना इलाके के परसारा गांव में एक दूल्हा उड़न खटोले से अपनी दुल्हन को लेने पहुंचा, गांव में बने हेलीपैड पर जब हेलीकॉप्टर उतरा तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई,, दरअसल गांव के पूर्व प्रधान शिशुपाल सिंह राना की बेटी की शादी के दौरान बारात आगरा से आई थी, इस दौरान दूल्हा अजय जादौन कुछ और बारातियों के साथ शादी के लिए हेलीकॉप्टर से गांव पहुंचा, इसके लिए गांव में ही हेलीपैड बनाया गया था, जिसके लिए पहले से ही इजाजत ले ली गई थी.
- Location Hathras
- Tags U.P, Hathrus, Chandra police station, Parsara village, Helicopter