हाथरस में शादी के लिए उड़न खटोले से पहुंचा दूल्हा, हेलीकॉप्टर देखने पहुंची भीड़ - The Media Houze

हाथरस के चंदपा थाना इलाके के परसारा गांव में एक दूल्हा उड़न खटोले से अपनी दुल्हन को लेने पहुंचा, गांव में बने हेलीपैड पर जब हेलीकॉप्टर उतरा तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई,, दरअसल गांव के पूर्व प्रधान शिशुपाल सिंह राना की बेटी की शादी के दौरान बारात आगरा से आई थी, इस दौरान दूल्हा अजय जादौन कुछ और बारातियों के साथ शादी के लिए हेलीकॉप्टर से गांव पहुंचा, इसके लिए गांव में ही हेलीपैड बनाया गया था, जिसके लिए पहले से ही इजाजत ले ली गई थी.