सहरसा में भाई ने भाई को मारी गोली, शादी को लेकर था विवाद - The Media Houze

सहरसा में पारिवारिक विवाद में फुफेर भाई ने गोली मारकर भाई की हत्या कर दी. घटना सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले भाई पुलटुन सिंह ने दो शादी कर रखी थी. जिसे लेकर मृतक पवन सिंह उसे बार बार समझाता था और इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरु हो गया और आखिर में घर में सो रहे भाई की सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी