अलवर में आग का तांडव, ट्रक में लगी आग से 4 बच्चे झुलसे - The Media Houze

अलवर के रामगढ़ में खड़े ट्रक में आग लगने से चार बच्चे झुलसे गए. जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई, घायलों में एक की हालत गम्भीर है. बरौली गांव निवासी अनवर दिल्ली से ट्रक खाली कर अपने गांव जाते समय रास्ते में ससुराल रामगढ़ के चौमा गांव आ गया. ट्रक को रोड के समीप खड़ा कर पास में ही ससुराल चला गया. इसी दौरान ससुराल पक्ष के चार बच्चे जिसकी उम्र 5 से 7 वर्ष की थी. बच्चे खेलने के लिए ट्रक में चढ़ गए और अंदर से खिड़कियां बंद कर ली।
थोड़ी देर में पड़ोस में रहने वाले युवक ने ट्रक के नीचे आग की लपटें देखी और शोर मचाया. लेकिन बच्चे ट्रक की खिड़की नहीं खोल पाए. आस-पड़ोस के लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया तब तक आग विकराल रूप ले चुके थी. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बच्चो को इलाज के लिए अलवर भिजवाया. जहां इलाज के दौरान देर रात तीन बच्चों की मौत हो गई.