छपरा में कोरोना मरीजों की मदद के लिए अब व्यवसायी संघ भी आगे आया है. व्यवसायी की ओर से जिले के स्वास्थ्य केंद्र और जरूरतमन्दों के लिए 50 ऑक्सीजन बोतल मंगाया गया है, जो ऑक्सीजन की कमी झेल रहे कोरोना मरीजों के लिए मददगार साबित होगी. ये ऑक्सीजन बोतल देखने छोटा जरुर है, लेकिन मरीजों को 5 घण्टे राहत देती है. सारण CAIT ने मरीजो के सांसों की डोर थामने के लिए इस बोतल को स्वस्थ्य केंद्र और होम आईशोलेशन में रहे मरीजों को मुफ्त में उपलब्ध कराएगा.
- Post author By The Media Houze
- Location Saran
- No Comments on छपरा में कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आए व्यवसायी संघ
- Location Saran