कोडरमा के नावाडीह पंचायत इलाके में गृह प्रवेश के दौरान भीड़ लगाने का विरोध करना मरकच्चो सीओ को भारी पड़ गया. भीड़ को रोकने की कोशिश कर रहे सीओ रामसुमन प्रसाद पर लोगों ने पथराव कर दिया. इस दौरान पत्थर लगने से सीओ के दो सुरक्षा गार्ड और ड्राइवर घायल हो गए. सरकारी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी. इस घटना मरकचो थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है. दरअसल, राज्य में स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह लागू है और इसके निर्देशों का पालन कराने के लिए सीओ क्षेत्र भ्रमण पर थे. क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने पिपराडीह गांव में एक टेंट के अंदर बड़ी संख्या में लोगों को खाना खाते देखा. जब सीओ पूछताछ करने पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया और धक्का-मुक्की की.
- Post author By The Media Houze
- Location Koderma
- No Comments on कोडरमा में सीओ की धुनाई, ग्रामीणों ने किया हमला
- Location Koderma
- Tags Jharkhand, Koderma, Nawadih panchayat, C.O Ramsuman prashad