कोटा ग्रामीण पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के लिए केयर सेंटर तैयार किया गया है. यहां पर 15 डिस्पोजेबल बेड के साथ ऑक्सीजन कंसट्रेटर लगाए गए हैं. केयर सेंटर में पुलिसकर्मी और उनके परिजनों का भी इलाज हो सकेगा. डॉक्टर्स की टीम भी इसको कोविड केयर सेंटर में हर वक्त मौजूद रहेगी. एलन कोचिंग संस्थान की तरफ से पुलिस कर्मियों के लिए ये कोवीड केयर सेंटर तैयार किया गया है.
- Post author By The Task News
- Location Kota
- No Comments on कोटा में पुलिस कर्मियों के लिए केयर सेंटर तैयार

- Location Kota
- Tags corona postive, police, vaccination, kota