फतेहपुर से धर्म परिवर्तन और धर्मांतरण का मामला, पति ने मजहब बदलने के लिए बनाया दवाब - The Media Houze

यूपी के फतेहपर जिले के खखेरेरु थाना क्षेत्र के पुरमाई गांव का रहने वाला विजय सोनकर 28 वर्ष को उसकी पत्नी पूनम सोनकर 26 की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,पत्नी पूनम ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पति विजय काम के लिए उत्तराखंड के हल्दोनी 6 माह पहले गए थे और एक माह पहले गांव आने के बाद घर पर गलत बर्ताव शुरू कर दिया,और मुस्लिम धर्म कबूल करने के बाद ही साथ मे रखने की बात कही जिस पर मैंने अपने मायके वालों को बुलाकर समझने का प्रयास किया लेकिन बात नही बानी और मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ने लगे।वही पति के साथ सास ससुर भी करने लगे क्याकि घर के एक ही लड़का है और मुझे घर से निकलने के साथ सम्पति नही देने की बात कही,वही पीड़िता ने बताया कि चार साल पहले शादी हुई थी मेरी तीन साल की बच्ची योगिता व इस समय चार माह का गर्भ भी है।पीड़िता पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुस्लिम धर्म काबुल पति युवक विजय सोनकर को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया।वही अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर पति को गिरफ्तार किया गया है जिसने बताया कि ट्रक चालक होने के नाते साथी मुस्लिम चालक के कहने पर मुस्लिम धर्मांतरण किया है और पूरे परिवार को मुस्लिम धर्म मे शामिल होने का दबाव बना रहा है युवक से पूछताछ की जा रही।