हर किसी शख्स को किसी ना किसी चीज की जरुरत होती है, जिसे वो खरीदना चाहता है. ठीक इसी तरह से हर किसी के पास ऐसी कई चीजें होती है जिसकी उसे अभी जरुरत नहीं है और वो उसे बेचना चाहता है. लेकिन हर सामान तुरंत बेचना या खरीदना आसान नहीं. दोनों की जरुरत को पूरा करने के लिए द सेलर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर कोई शख्स अपना सामान बेच सकता है और जरुरतवाले उसे खरीद सकते हैं. आपको बस करना ये है कि आप जिस भी चीज को बेचना चाहते हैं उसकी कीमत और कॉन्टेक्ट के साथ उस चीज की तस्वीर संबंधित कॉलम में अपलोड कर दें. आपके क्षेत्र के आसपास को लोग, जिन्हें भी उस सामान की जरुरत होगी, वो खुद आपसे सम्पर्क कर लेंगे. इस तरह से बेचने वाले को उनके मन के मुताबिक पैसा मिल जाएगा और जरुरत के लोगों को सस्ते में सामान मिल जाएगा|