Latest Updates

Place your Ads

Shop

हम और आप हर रोज छोटी से बड़ी चीज खरीदते हैं. इसके लिए हम अपने आसपास की दुकानों को ढ़ूढ़ते हैं. कई बार जरुरत के हिसाब से हम उस दुकान तक नहीं पहुंच पाते हैं. ठीक इसी तरह से बाजार में कई तरह की दुकाने हैं. लेकिन हर दुकान का हर किसी को पता नहीं होता. जिसकी वजह से ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पाते हैं. द शॉप ग्राहक और दुकानदार, दोनों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां दुकानदार अपने क्षेत्र के जिस भी तरह की दुकाने चला रहे हैं. उसके बारे में अपलोड कर सकते हैं. हमारे Nearby के ऑपश्न से ग्राहक अपने आसपास के दुकान तक पहुंच सकते हैं, यहां दुकानदार विशेष ऑफर से साथ अपने दुकान का प्रचार प्रसार भी कर सकते हैं. आपकी विशेषता और ऑफर से प्रभावित होकर ग्राहक खुद आपके शहर आपके इलाके में पहुंच जाएंगे और इससे ग्राहक को भी फायदा मिलेगा|

Place your Ads

The Media Houze