1.सुबह आँख खुलते ही सबसे पहले जिसका ख़्याल आये वो प्यार है | 2.जिसे लाख भुला कर भी ना भुला सको वो प्यार है | 3.खुद को हज़ारों तकलीफें होने के बावजूद जिसके लिए खुशियां माँगे वो प्यार है | 4.जिसकी गलतियों पर पहले गुस्सा करके फिर अकेले में हसी आए वो प्यार है | […]
था, मैं जब तक तेरा हमसाया तुझे हुआ ना यकीं,अब जो गुज़र गए हम तो, तुझे हुई मोहब्बत शदिद,जाते-जाते जानां बस इतना हैं, तुमसे कहना,रूह को मेरी तुम अपने प्यार से लपेट लेना,जुदा हो जाये अगर कभी तो, मेरी राख को समेट लेना
जिस्मानी मोहब्बत से बेहतर है, तुम आसमानी ख्वाहिशें ही कर लो, कमबख्त, कम से कम ये रुह की पाकीज़गी और नियत का मोल भाव तो बचा रहेगा
सिर्फ खंजर ही नहीं आँखों में पानी चाहिए, ऐ खुदा दुश्मन भी मुझको खानदानी चाहिए शहर की सारी आलिफ-लैलाएं बूढ़ी हो चुकी, शहजादे को कोई ताजा कहानी चाहिए मैंने ऐ सूरज तुझे पूजा नहीं समझा तो है, मेरे हिस्से में भी थोरी धूप आनी चाहिए मेरी कीमत कौन दे सकता है इस बाजार में, तुम […]
Jismani chahaton mei duba hai ye sehar Ishq dekhe jamana ho gya Laila majnu to lakho hai yaha Krishn-Radha k bin sehar veerana ho gya
इस देश से है नाम मेरा इस देश पर मैं जान दूँ चुम कर माटी को मैं तिरंगे को सलाम दूँ
ये गुनाहों की बस्तियां जहाँ कांटे बोते लोग कंही मयखाने की मस्तियाँ, कंही भूखे सोते लोग। है गली नहीं आबाद और महलों में जीते लोग खंजर छुपाए हाथ,हैं कुछ जख्म सिते लोग बेशर्म ऐय्याशियाँ और चंदन पिरोते लोग यहां धर्म हुआ धंधा और चंदा ही बना भोग यहां हुजूम है अंधा और राह बताते लोग […]
मत पूछों दोस्तों मुझसे मेरा प्यार क्या था मेरा प्यार तो था, पर मैं प्यारा ना था मत पूछों दोस्तों मुझसे मेरी खुशी क्या थी मेरी खुशी तो थी पर मैं खुशनसीब ना था मत पूछों मुझसे दोस्तों मेरे दिल का हाल क्या था मेरे पास दिल तो था पर को धड़कन न था मत […]