रायपुर के मोवा स्थित फोम की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि शहर भर में काले धुएं का ग़ुबार छा गया. मामले की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दौ गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरु किया गया. फिलहाल काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. आग लगने की वजह से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
- Post author By The Media Houze
- Location Raipur
- No Comments on रायपुर के फोम फैक्ट्री में लगी आग, शहर भर में छाया धुएं का गुबार
- Location Raipur
- Tags Fire brigade, Raipur, Chhattisgarh, Fire 🔥, Foam factory