कैमूर जिले के मोहनिया की जहां देर शाम यूनियन बैंक मोहनिया शाखा में अचानक आग लग गई. जिससे चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इस दौरान बैंक में रखा कैश सुरक्षित था लेकिन कुछ कागजात और फर्नीचर जल गए. इस दौरान शाखा प्रबंधक ने आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट से बताई है.
- Post author By The Media Houze
- Location Kaimur
- No Comments on कैमूर में यूनियन बैंक में लगी आग, चारों तरफ मची अफरातफरी
- Location Kaimur
- Tags bihar, Kaimur, Union bank, Caught fire, Fire brigade