साहिबगंज में महिला थाने की प्रभारी रूपा तिर्की की मौत के मामले की जांच तेज हो गई है.. साहिबगंज के डीएसपी आज रांची के रातू में रूपा तिर्की के आवास पर पहुंचे.
रातू पुलिस भी डीएसपी के साथ मौजूद रही. राँची के रातू स्थित तिल्ता इलाके में है रूपा तिर्की का आवास। इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी कर मामले की सीबीआई जांच की मांग की, परिजन भी इसे हत्या का मामला बताकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं