दिल्ली सरकार ने केंद्र से CBSE की 12वीं की परीक्षाओं को रद्द किए जाने की मांग की है - The Media Houze

CBSE की 12वीं की परीक्षाओं को लेकर अब दिल्ली सरकार और केंद्र आमने सामने आ गए हैं । रविवार की बैठक के बाद केंद्र की ओर से स्थिति साफ़ ना होने के बाद दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस वार्ता की और कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए परीक्षाएं न आयोजित की जाएं । इस बीच डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ये भी कहा कि परीक्षाएं आयोजित करने से पहले बच्‍चों को वैक्सीनेट किया जाए तो बेहतर रहेगा ।