सोशल मीडिया के लिए बनाए गए नए नियमों को लेकर केंद्र ने Twitter के आरोपों पर ऐतराज़ जताया है । - The Media Houze

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए हाल ही में सरकार ने नए नियम लागू किए हैं । लेकिन इन नए नियमों को लेकर सरकार और ट्विटर के बीच तनातनी शुरू हो गई है । गुरुवार को ट्विटर के आरोपों पर कड़ा ऐतराज़ जताते हुए सरकार ने कहा कि ट्विटर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को हांकने की कोशिश कर रहा है । भारत में सदियों से लोकतांत्रिक व्यवस्था रही है और अभिव्यक्ति की आजादी रही है । फ्री स्पीच का प्रोटेक्शन करने के लिए हमें किसी निजी, मुनाफे के लिए संचालित और विदेशी संस्थान की जरूरत नहीं है । ट्विटर दावा करता है कि वह भारत के लोगों के साथ है। लेकिन यह विडंबना ही है कि बीते कुछ समय में ट्विटर ऐसा नहीं दिखा है । उधर दिल्ली पुलिस ने भी इस मामले पर ट्विटर पर आरोप लगाया है कि वो मौजूदा जांच में बाधा डालने की कोशिश कर रहा है । ट्विटर ने दिखाने की कोशिश की कि FIR भारत सरकार के इशारे पर दर्ज किया गया है, जो कि पूरी तरह से गलत है । उस समय जब TWITTER कानून का पालन नहीं कर रहा है, तो ये STATEMENT सहानुभूति प्राप्त करने के लिए दर्ज किया गया है ।