TOUR & TRAVELS इंडस्ट्री को लेकर केंद्र सरकार का सख्त रूख, इनके आकर्षक पैकेज पर सरकार ने जताई नाराज़गी - The Media Houze

किसी भी 5 स्टार होटल या अन्य किसी प्राइवेट जगह पर वैक्सीन देने के पैकेज को लेकर TOUR & TRAVELS इंडस्ट्री और अस्पतालों पर नाराज़गी जताई है । दरअसल कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल होटल के साथ मिलकर वैक्सीनेशन का पैकेज दे रहे थे । जिससे नाराज़ होकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों को आदेश दिया है कि ऐसा ना करें । सरकार ने साफ़ कहा है कि ये वैक्सीनेशन के लिए जारी की गई गाइडलाइन्स के खिलाफ़ है । केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से कहा है कि जो अस्पताल ऐसा कर रहे हैं वह तुरंत बंद करें, राज्य सरकार ऐसा करने वाले हॉस्पिटल के खिलाफ कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई करें । वैक्सीन लगाने के लिए केवल 4 जगह निर्धारित हैं । जिसमें गवर्नमेंट सेंटर, प्राइवेट हॉस्पिटल, workplace जिसको मंजूरी प्राप्त हो और घर के नज़दीक के वैक्सीनशन केंद्र जो बुज़ुर्गों और दिव्यांगों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं । हालही में कुछ TOUR & TRAVELS इंडस्ट्री से जुड़े होटलों ने पैकेज के साथ साथ वैक्सीन लगवाने के ऑफ़र देना शुरू कर दिया था । और ये सब अस्पतालों के साथ मिलकर किया जा रहा था ।