कोरोना महामारी में घर के कमाऊ सदस्य को खोने वाले परिवारों को सरकार देगी आर्थिक मदद - The Media Houze

कोरोना महामारी में कई घरों ने अपने ऐसे सदस्य को भी खोया है जो घर के लिए आय का एकमात्र ज़रिया थे । ऐसे परिवारों के लिए केंद्र की ओर से मदद का ऐलान किया गया है । ऐसे परिवार को केंद्र की ओर से कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत फैमिली पेंशन दी जाएगी. परिवार के आश्रित सदस्यों को औसत दैनिक वेतन के 90 प्रतिशत के बराबर पेंशन मिलेगी.
यह लाभ पिछले साल 24 मार्च से प्रभावी होगा, साथ ही ऐसे परिवारों को EDLI स्कीम के तहत बीमा का लाभ भी मुहैया कराया जाएगा. बीमा के लाभ के तहत मिलने वाली सर्वाधिक राशि को छह से सात लाख होगी. जबकि न्यूनतम राशि 2.5 लाख रुपए होगी । यह योजना 15 फरवरी 2020 से अगले तीन साल के लिए लागू रहेगी । कोरोना महामारी के बीच बच्चों के साथ ही परिवारों ने अपने ऐसे सदस्य को खोया है जिस पर वो पूरी तरह से निर्भर थे ।