लड़कियों को लेकर यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष मीना कुमारी ने दिया विवादित बयान, आमजन में बयान को लेकर आक्रोश - The Media Houze

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मीना कुमारी ने एक टिप्पणी पर विवाद हो गया है…मीना कुमारी ने कहा कि समाज को अपनी बेटियों को भी देखना होगा कि वो कहां जा रही हैं। मीना कुमारी ने कहा कि मैं सबको बोलती हूं कि लड़कियां मोबाइल से बात करती रहती हैं और मैटर वहां तक पहुंच जाता है कि वो उसे शादी के लिए लेकर भाग जाती हैं। दरअसल मीना कुमारी ने गुरुवार को ये बयान तब दिया जब अलीगढ़ समेत यूपी के तमाम हिस्सों में हुई रेप की घटनाओं पर एक पत्रकार ने सवाल किया कि क्या कारण है कि यूपी में रेप के केस क्यों नहीं रुक रहे।हालांकि विवाद बढ़ने के बाद मीना कुमारी इस मुद्दे पर सफाई देती नज़र आई. उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया. हालांकि सफाई देने के बावजूद मीना कुमारी का यह बयान जमकर वायरल हो रहा है और विपक्ष उनके इस बयान की आलोचना कर रहा है।