उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मीना कुमारी ने एक टिप्पणी पर विवाद हो गया है…मीना कुमारी ने कहा कि समाज को अपनी बेटियों को भी देखना होगा कि वो कहां जा रही हैं। मीना कुमारी ने कहा कि मैं सबको बोलती हूं कि लड़कियां मोबाइल से बात करती रहती हैं और मैटर वहां तक पहुंच जाता है कि वो उसे शादी के लिए लेकर भाग जाती हैं। दरअसल मीना कुमारी ने गुरुवार को ये बयान तब दिया जब अलीगढ़ समेत यूपी के तमाम हिस्सों में हुई रेप की घटनाओं पर एक पत्रकार ने सवाल किया कि क्या कारण है कि यूपी में रेप के केस क्यों नहीं रुक रहे।हालांकि विवाद बढ़ने के बाद मीना कुमारी इस मुद्दे पर सफाई देती नज़र आई. उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया. हालांकि सफाई देने के बावजूद मीना कुमारी का यह बयान जमकर वायरल हो रहा है और विपक्ष उनके इस बयान की आलोचना कर रहा है।
- Location Uttar Pradesh
- Tags U.P, women commission, MIna kumari, controversial statement, about the girls