वाराणसी में पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र की बड़ी बेटी की मौत की जांच में घर पहुंची जांच टीम - The Media Houze

वाराणसी में पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र की बड़ी बेटी की मौत के मामले में शासन की टीम उनके घर पहुंची। जांच टीम ने परिवार के सदस्यों का बयान दर्ज किया है। इस दौरान टीम ने पंडित छन्नूलाल से शिकायत और मांग पत्र भी लिया है। परिवार के लोगों ने जिलाधिकारी की गठित की गई जांच कमेटी की रिपोर्ट पर अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई है। पंडित छन्नूलाल की छोटी बेटी का कहना है कि, उन्हें अब न्याय मिलने की उम्मीद है। hhanulalउन्होंने इसके लिए सीएम योगी का धन्यवाद भी किया है।C