महंगाई के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदर्शन - The Media Houze

महंगाई के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेता अपने घर के बाहर धरना दे रहे हैं. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम अपने घर के बाहर बैठे धरने बैठे हुए हैं. राज्यसभा सांसद छाया वर्मा भी मौजूद हैं. इसके अलावा और भी दूसरे नेता और कार्यकर्ता धरने पर बैठे हुए हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर भी कैंपेन चलाया जा रहा है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि डीजल समेत सभी जरूरी चीजों के दाम बढ़ते जा रहे हैं और महंगाई कम करने में केंद्र सरकार नाकाम है.