बलिया में कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर ग्रामसभा में शनिवार की रात प्रत्याशियों के घर पर जमकर पार्टी हुई। किसी के यहां मुर्गा पार्टी चल रही थी, तो किसी के यहां लिट्टी चोखा की दावत उड़ाई जा रही थी। प्रत्याशी रीना वर्मा और छट्ठ पासवान के यहां चल रही इस पार्टी में पुलिस ने छापा मारकर दोनों प्रत्याशियों समेत 15 नामजद और 10-15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
- Post author By The Media Houze
- Location Ballia
- No Comments on यूपी के पंचायती चुनाव में मुर्गा पार्टी
- Location Ballia