बठिंडा में 10 जून से धान की लगवाई का काम शरू हो गया है. जिसके चलते किसानों ने अपने खेतों में काम शुरू कर दिया है. लेकिन लेबर की कमी के चलते मजबूरी में स्कूली बच्चे अपने माता-पिता के साथ धान की फसल लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि लेबर करने के लिए आदमी नहीं मिल रहे, जिसके चलते मजबूरी में स्कूल पढ़ने वाले बच्चे भी धान की लगवाई करवा रहे हैं.. पढ़ने की उम्र में बच्चे लेबर का काम कर रहे है.
- Post author By The Media Houze
- Location Bathinda
- No Comments on बठिंडा में बच्चे कर रहे हैं खेतों में काम, ऐसी क्या है मजबूरी