बठिंडा में बच्चे कर रहे हैं खेतों में काम, ऐसी क्या है मजबूरी - The Media Houze

बठिंडा में 10 जून से धान की लगवाई का काम शरू हो गया है. जिसके चलते किसानों ने अपने खेतों में काम शुरू कर दिया है. लेकिन लेबर की कमी के चलते मजबूरी में स्कूली बच्चे अपने माता-पिता के साथ धान की फसल लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि लेबर करने के लिए आदमी नहीं मिल रहे, जिसके चलते मजबूरी में स्कूल पढ़ने वाले बच्चे भी धान की लगवाई करवा रहे हैं.. पढ़ने की उम्र में बच्चे लेबर का काम कर रहे है.