चीन अपने हिस्से में बढ़ा रहा है सेना की गतिविधियां, भारतीय सेना के टॉप अधिकारी हुए सतर्क - The Media Houze

सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना के टॉप अधिकारी अगले हफ्ते वास्तविक नियंत्रण रेखा के हालात पर चर्चा करेंगे। सूत्रों का कहना है कि पूर्वी लद्दाख में LAC पर चीन अपने हिस्से में सेना की गतिविधियों को बढ़ा रहा है. इसे देखते हुए भारतीय सेना की टॉप लीडरशिप को एक उच्चस्तरीय बैठक में सेना की ऑपरेशनल तैयारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक बैठक में कमांडर-इन-चीफ रैंक के अधिकारी शामिल होंगे। सूत्रों का कहना है कि दो दिनों की ये बैठक 16 जून से शुरू होगी।

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं और व्यक्तिगत तौर पर लद्दाख सेक्टर का सात-आठ बार दौरा कर हालात का जायजा ले चुके हैं। जनरल नरवणे ने 28 मई को कहा था कि उनके सैनिक हाई अलर्ट पर हैं क्योंकि चीनी सैनिकों ने एलएसी के पार अपनी मशीनों और सैनिकों की तैनाती जारी रखी है।