सीएम गहलोत ने कोविड को लेकर की समीक्षा बैठक - The Media Houze

सीएम गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोविड 19 समीक्षा बैठक की । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक रही और इसके कारण लोगों में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्याएं देखने को मिल रही हैं। राज्य सरकार इसे लेकर सतर्क है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग ऐसे मरीजों तथा उनके परिजनों को उचित उपचार और मनोचिकित्सकीय परामर्श देने की समुचित व्यवस्था करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 जून से केन्द्र सरकार की ओर से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों के लिए मुफ्त कोविड टीकाकरण शुरू होगा। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में राजस्थान ने अब तक उत्कृष्ट प्रबंधन किया है । सीएम गहलोत ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए निरन्तर मास्क पहनने, उचित दूरी रखने सहित सभी हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना करना अतिआवश्यक है। जनता का अनुशासन ही आने वाले दिनों में लॉकडाउन के प्रतिबंधों में छूट की दिशा तय करेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियां करने में जुटा हुआ है । गहलोत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री हर्षवर्धन को वैक्सीन खराब होने से जुड़े ऐसे बयान नही देने चाहिए थे. विपक्ष के नेताओं द्वारा भी एक अभियान चलाया गया कभी वैक्सीन कूड़े में तो कभी गड़ढे में डाल दी जैसी बात की गई. साथ ही कहा कि एमपी में 10 लाख वैक्सीन गायब हो गई थी. तब केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्री कुछ नहीं बोल पाए.