सीएम तीरथ सिंह रावत का आपदा प्रभावित क्षेत्र में दौरा - The Media Houze

उत्तराखंड के देवप्रयाग में बादल फटने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। सीएम तीरथ ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। सीएम तीरथ ने लोगों को भरोसा दिया कि सरकार उनके साथ है और उनकी हर तरह से मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को प्रभावित लोगों को जल्द ही आर्थिक मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए। सीएम तीरथ सिंह रावत के साथ कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल और आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।