अलीगढ़ में 11 लोगों की मौत पर सीएम योगी सख्त, अधिकारियों को दिया कार्रवाई का आदेश - The Media Houze

अलीगढ़ में दो ट्रक ड्राइवरों समेत 11 लोगों की मौत के मामले में सीएम योगी ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने आबकारी और गृह विभाग के अधिकारियों को तलब किया है. साथ ही निर्देश दिए हैं कि अगर सरकारी ठेके से शराब ली गई है, तो उन्हें सीज किया जाए. साथ ही दोषियों पर NSA के तहत कार्रवाई की जाए, वहीं दोषियों की संपत्ति जब्त कर नीलामी की जाए और उससे मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए, आपको बता दें कि लोगों का आरोप था कि जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल आबकारी विभाग ने ठेकेदार के दो ठेकों को सील कर दिया है. और वहां से बरामद शराब सैंपल के लिए भेज दी गई है हैं.