अलीगढ़ में दो ट्रक ड्राइवरों समेत 11 लोगों की मौत के मामले में सीएम योगी ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने आबकारी और गृह विभाग के अधिकारियों को तलब किया है. साथ ही निर्देश दिए हैं कि अगर सरकारी ठेके से शराब ली गई है, तो उन्हें सीज किया जाए. साथ ही दोषियों पर NSA के तहत कार्रवाई की जाए, वहीं दोषियों की संपत्ति जब्त कर नीलामी की जाए और उससे मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए, आपको बता दें कि लोगों का आरोप था कि जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल आबकारी विभाग ने ठेकेदार के दो ठेकों को सील कर दिया है. और वहां से बरामद शराब सैंपल के लिए भेज दी गई है हैं.
- Location Aligarh
- Tags police, U.P government, CM Yogi Aditya Nath, Aligarh, 11death, NSA