गोरखपुर में सीएम योगी ने अस्पताल का किया निरीक्षण - The Media Houze

गोरखपुर में सीएम योगी ने योगी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. जिला अस्पताल में सीएम ने PICU वार्ड का जायजा लिया. इस दौरान सीएम योगी ने पीआईसीयू वार्ड में बेड नंबर 1 से लेकर 12 तक के सभी मरीजों का एक-एक कर हाल जाना, साथ ही सबसे उनकी बीमारियों के बारे में भी जानकारी ली. सीएम ने सबसे पहले यहां एम्स में बने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। इसके के बाद शाम 4.27 बजे सीएम जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने पीआईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। जिला अस्पताल में कुल 16 मिनट के अपने निरीक्षण के दौरान सीएम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं से लेकर मरीजों का भी हाल जाना।