यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ऐसे बच्चों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है जिन्होंने कोरोना महामारी में अपने माता पिता को खो दिया । ऐसे बच्चों के अभिभावकों को 4 हज़ार रुपए मासिक दिए जाएंगे । 10 वर्ष की उम्र तक के बच्चों को बाल विभाग में रखा जाएगा ।
13 बालिका गृह और 18 अटल आवासीय विद्यालय शुरू किए जाएंगे । बच्चों की शादी के लिए 1 लाख 1 हज़ार रुपए दिए जाएंगे । स्कूल, कॉलेज या व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर रहे ऐसे सभी बच्चों को टैबलेट या लैपटॉप दिया जाएगा ।