कानपुर दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ - The Media Houze

कानपुर दौरे के दौरान सीएम योगी ने कोविड कमांड सेंटर का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने ऐलान किया कि कानपुर में ब्लैक फंगस को लेकर सेंटर बनाया जाएगा जो पहला ब्लैक फंगस सेंटर होगा। इसके साथ ही ब्लैक फंगस को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है. कोरोना वैक्सीन का विरोध करने वाले पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो लोग पहले इसका विरोध कर रहे थे. वो ही आज वैक्सीन लगवा रहे हैं. सेकंड वेब में कुछ लोगों ने कालाबाजारी करने का प्रयास किया जिस पर सरकार ने सख्ती बरतते हुए गिरफ्तारी के बाद एनएसए की कार्यवाही की.