मथुरा के नागरिक जहां एक तरफ कोरोना बीमारी से जूझ रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ सीएमओ कार्यालय में अय्याशी की जा रही है…जहां दवाएं होनी चाहिए वहां शराब की बोतलें मिल रही हैं। मथुरा के मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय परिसर से खाली शराब की बोतलें मिलने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सीएमओ कार्यालय में तैनात चौकीदार राजीव से जब बात की गई तो उसने बताया कि बड़े बाबू ने हमको निर्देशित किया गया था कि बोतलों को यहां से हटा दिया जाए। सफाई के दौरान शराब की बोतलें सीएमओ कार्यालय से आनन-फानन में हटवा दी गई हैं।
- Location Mathura
- Tags corona, U.P, Mathura, CMO OFFICE, Medical officer