मथुरा के CMO कार्यालय में अधिकारियों की अय्याशी, दफ्तर में मिली शराब - The Media Houze

मथुरा के नागरिक जहां एक तरफ कोरोना बीमारी से जूझ रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ सीएमओ कार्यालय में अय्याशी की जा रही है…जहां दवाएं होनी चाहिए वहां शराब की बोतलें मिल रही हैं। मथुरा के मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय परिसर से खाली शराब की बोतलें मिलने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सीएमओ कार्यालय में तैनात चौकीदार राजीव से जब बात की गई तो उसने बताया कि बड़े बाबू ने हमको निर्देशित किया गया था कि बोतलों को यहां से हटा दिया जाए। सफाई के दौरान शराब की बोतलें सीएमओ कार्यालय से आनन-फानन में हटवा दी गई हैं।