प्रधानमंत्री के बंगाल दौरे के बाद केंद्र की ओर से एक आदेश जारी किया गया है । आदेश में पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय का तबादला कर दिया गया । केंद्र की ओर से जारी आदेश में अलपन बंदोपाध्याय को दिल्ली बुलाया गया ताकि उन्हें अन्यत्र पदस्थ किया जा सके । अलपन बंद्योपाध्याय को 31 मई सुबह 10 बजे तक DoP, दिल्ली रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है ।
दरअसल शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल में उन इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया जहां यास ने तबाही मचाई थी । इसके बाद उन्होंने बंगाल के कलईकुंडा बेस में समीक्षा बैठक की । चक्रवात यास को लेकर आयोजित पीएम मोदी की बैठक में सीएम ममता बनर्जी करीब आधे घंटे देरी से पहुंचीं । कुछ देर बैठक में रुकने के बाद ममता बनर्जी कुछ कागजात देकर निकल गई थीं । उस वक्त उनके साथ मुख्य सचिव बंदोपाध्याय भी थे ।
अलपन बंदोपाध्याय को ममता बनर्जी का करीबी माना जाता है । केंद्र सरकार के आदेश में अलपन बंदोपाध्याय को अब केंद्र में नई जिम्मेदारी दी जाएगी ।