देश में कोरोना महामारी के बीच दवाओं की कमी की खबरें आम हो गई हैं । कोरोना से लेकर ब्लैक फंगस की दवाएं मेडिकल स्टोर से गायब हैं अगर दवाएं उपलब्ध भी हैं तो कई दिनों बाद मिलती हैं । लेकिन इस बीच दिल्ली में कॉलेज के कुछ छात्रों ने ऐसे लोगों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाए हैं । इन युवाओं ने लोगों से अपील की है जो कोरोना से रिकवर हो चुके हैं वो अपने घर में बची हुई दवाओं को लोगों के लिए डोनेट करें । आसपास के लोगों ने भी कॉलेज छात्रों की इस पहल की सराहना की है ।
- Location New Delhi
- Tags Black fungus, Delhi college, Student, Drug