बुलंदशहर में पुलिस ने 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य - The Media Houze

केंद्र सरकार देश के हर नागरिक से वैक्सीन लगाने की अपील कर रही है. लेकिन बुलंदशहर पुलिस ने वैक्सीन लगवाने को अनिवार्य बना दिया है. वैक्सीन को लेकर बुलंदशहर पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने बुलंदशहर में 45 साल की उम्र से ज्यादा वाले लोगों को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य कर दिया औऱ इसकी जानकारी लाउडस्पीकर से मुनादी करके की जा रही है।
सीओ खुर्जा और एसएचओ खुर्जा सिटी ने शहर में मुनादी कर लोगों को हिदायत दी कि अगर 45 साल के ऊपर का कोई शख्स केंद्र सरकार की योजना का लाभ नहीं उठाएगा. तो उसे काम नहीं मिलेगा।