प. बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने आरोप लगाया है कि GST काउंसिल में उनका सवाल नहीं सुना गया. अमित मित्रा ने आरोप लगाया है कि काउंसिल में उनको मौका ही नहीं दिया गया औऱ उनके सवाल को अनसुना कर दिया गया.
अमित मित्रा ने ट्वीट कर लिखा कि “भारत सरकार ने जनविरोधी कदम का नेतृत्व किया और वैक्सीन, मास्क, हैंड सैनिटाइज़र, ऑक्सीजन, पीपीई, ऑक्सीमीटर, कोविड परीक्षण किट, रेमेडिसविर, आरटी पीसीआर मशीन पर जीएसटी लगाया। चूंकि मेरी आवाज पर ध्यान नहीं दिया गया, इसलिए मैंने पत्र द्वारा अपनी असहमति दर्ज की है। इस ट्वीट के बाद बीजेपी सांसद और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सफाई देते हुए कहा है कि किसी तकनीकी दिक्कत की वजह से ऐसा हुआ है.