पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को लेकर केंद्र और ममता सरकार के बीच घमासान - The Media Houze

केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच का घमासान हर दिन नया मोड़ ले रहा है । सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय आज दिल्ली नहीं आएंगे । बताया जा रहा है कि बंगाल सरकार ने रिलीव नहीं किया है और वो आज सीएम ममता बनर्जी के साथ नबन्ना में होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे । इस बैठक में यास चक्रवाती तूफान और कोरोना महामारी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है जिसमें राज्य के विभिन्न विभाग के सचिव भी शामिल होंगे । ये बैठक दोपहर करीब 3 बजे होगी । दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में यास तूफ़ान पर बंगाल में एक बैठक कर रहे थे जिसमें पहले तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देरी से पहुंची और फिर प्रधानमंत्री को एक चिट्ठी देकर चली गईं । इस बैठक में मुख्य सचिव भी देरी से पहुंचे थे । इसके बाद केंद्र की ओर से बंगाल के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर उनका तबादला कर दिया गया था और आज उन्हें दिल्ली में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया था ।