पश्चिम बंगाल में वैक्सीनेशन लेने वालों के सर्टिफिकेट पर ममता बनर्जी की तस्वीर लगे होने को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है । राज्य सरकार ने एलान किया है कि तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में जितनी वैक्सीन की खरीद होगी उन सभी के सार्टिफिकेट पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर छपी रहेगी । राज्य सरकार के इस फैसले पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है । बीजेपी के सीनियर नेता और राज्य प्रवक्ता समिक भट्टाचार्या ने कहा है कि टीएमसी पीएम पद की गरिमा स्वीकार नहीं कर रही है। टीएमसी एक अलग निर्भर देश की तरह बर्ताव कर रही है । टीएमसी ये मानने को तैयार ही नहीं है कि वे लोग जहां हैं वो भारत का राज्य है ।कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से जारी सार्टिफिकेट में प्रधानमंत्री की जगह राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर पर सियासी घमासान मचा था ।
- Post author By The Media Houze
- Location Noida
- No Comments on कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भी अब बंगाल और केंद्र के बीच तनातनी
- Location Noida
- Tags central government, west bangal, vaccination, CM Bhupesh Baghel, Mamta Banerjee, Chhattisgarh