असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के अल्पसंख्यकों से जनसंख्या नियंत्रण करने की अपील पर विवाद शुरू हो गया है। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हिमंता बिस्वा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये हिन्दुत्व की बोल है जो गरीब और शोषित लोगों पर आरोप लगा रहा है। हालांकि असम के मुख्यमंत्री को मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना सुहैब कासिमी का समर्थन मिला है। असम में कांग्रेस के पार्टनर AIDUF ने भी हिमंता बिस्वा के खिलाफ हमला बोला है.
इस बीच हिमंता बिस्वा सरमा ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की. एक महीने पहले असम का मुख्यमंत्री बनने के बाद सरमा का आरएसएस मुख्यालय का यह पहला दौरा है। सूत्रों के अनुसार सरमा ने आरएसएस मुख्यालय में एक घंटे से अधिक समय बिताया।